Kabaddi League: मार्च 2025 में अपने उद्घाटन सत्र की तैयारी से पहले दिल्ली कबड्डी लीग (डीकेएल) ने अपनी जर्सी और लोगो का अनावरण किया। दिल्ली राज्य कबड्डी एसोसिएशन से एसोसिएट इस लीग में आठ टीमें खिताब के लिए मुकाबला करेंगी।
आठ टीमें जिनमें से हर एक दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती हैं, करोल बाग टस्कर, रॉयल चांदनी चौक, छतरपुर स्पार्टन्स, रोहिणी टाइटन्स, तुगलकाबाद किंग्स, शाहदरा सरदार, गाज़ीपुर सुल्तांस, नजफगढ़ वॉरियर्स हैं।
टीमें लीग फॉर्मेट में मुकाबला करेंगी, जिसमें सभी आठ टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। दिल्ली राज्य कबड्डी एसोसिएशन की तकनीकी टीम मैचों का फॉर्मेट और शेड्यूल तय करेगी।
टूर्नामेंट के लिए प्रस्तावित जगह त्यागराज स्टेडियम और दिल्ली के और भी स्थान हैं, तारीखों और कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही की जाएगी. पूर्व कबड्डी खिलाड़ी मंजीत छिल्लर को डीकेएल का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।
डीकेएल ब्रांड एम्बेसडर मंजीत छिल्लर ने कहा कि “मैं तो बस यही कहना चाह रहा हूं कि साल में दो बार कराने लग जाएं आगे और अच्छे अच्छे प्लेटफॉर्म मिले और अच्छे अच्छे खिलाड़ी निकलकर आएं।
दिल्ली स्टेट कबड्डी एसोसिएशन अध्यक्ष रमेश बिधूड़ी ने बताया कि “सब के प्रयास से यह सब हुआ है। जब आप सब प्रयास करेंगे तो एक साल में दो भी होंगी। समय वो भी आएगा, आप चिंता मत कीजिए।”