New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में दो दिन के अंतराल के बाद एयर क्लालिटी फिर से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई। इसकी वजह मंद हवा रही, जिससे प्रदूषण के कण हवा में बिखर नहीं सके।
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई शाम चार बजे 355 दर्ज किया गया, जबकि शनिवार को ये 255 था।
सीपीसीबी ने शहर के 40 निगरानी केंद्रों में से 37 के आंकड़ों को शेयर किया। इसके मुताबिक तीन केंद्रों बवाना, बुराड़ी और जहांगीरपुरी में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई।
दिल्ली से सटे शहरों ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और नोएडा में भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ और फरीदाबाद और गुरुग्राम में ‘खराब’ दर्ज की गई। सर्दियों के दौरान दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) लागू किया जाता है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार शहर में हवा की स्पीड शून्य किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। हवा की बेहतर स्पीड की वजह से पिछले दो दिनों में दिल्ली की एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ से सुधरकर ‘खराब’ हो गई थी।