Srinagar: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डॉक्टरों ने वर्ल्ड स्ट्रोक दिवस पर डल झील के पास जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, डॉक्टर शेख हिलाल अहमद ने कहा कि ये दौड़ खास कर लोगों को ये बताने के लिए कि स्ट्रोक क्या है और इसे कैसे रोका जा सकता है।
उन्होंने कहा कि स्ट्रोक की रोकथाम जरूरी है। इसके लिए मोटापे से बचना है और धूम्रपान बंद करना है, नियमित दौड़ लगाने से ब्लड प्रेशर और डायबिटीज काबू में रहते हैं।
उन्होंने कहा कि रोकथाम के इन्हीं उपायों को लोगों तक पहुंचाने के लिए दौड़ का आयोजन किया गया है। डॉक्टर आतिफ कौसा का कहना है कि “अगर यह बात हम पब्लिक तक पहुंचा सके कि चूंकि ये रन तो एक रिप्रेजेंटेटिव चीज है कि हम दौड़ रहे हैं क्योंकि स्ट्रोक का यही है कि हमारा शूगर कम हो जाए, मोटापा कम हो जाए, हम एक्टिव बन जाए। इसलिए ही हम रन को चूज किया है ताकि एक्टिव इंसान रहेगा उतना स्ट्रोक कम हो जाएगा।”