Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल जनवीर में होने वाले महाकुंभ मेले के लिए तैयारियां चल रही हैं। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने एडीजी और मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में यूनियनों, अधिवक्ता संघों, बुद्धिजीवियों, रिसर्च स्कॉलरों, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रारों और कई दूसरी फील्डों से जुड़े प्रतिनिधियों समेत सभी स्टेकहोल्डरों के साथ बैठक की ताकि आयोजन को कामयाब बनाया जा सके।
बैठक को लेकर उप-मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि कुंभ और महाकुंभ मेले में हमेशा से ये परंपरा रही है कि ई-रिक्शा यूनियन, टेम्पो यूनियन, विद्वानों, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, नागरिक सुरक्षा कर्मियों सहित शहर के अलग-अलग स्टेकहोल्डरों से सलाह-मशविरा किया जाता है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि मेले के दौरान चीजें सुचारू रूप से चलती रहें।
उप-मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि “हमेशा से ही कुंभ, महाकुंभ में ये परंपरा रही है, माघ मेले में भी ये परंपरा रही है कि शहर के विभिन्न स्टेकहोल्डर्स हैं जो तमाम लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं जैसे ई-रिक्शा यूनियन है, टेंपो यूनियन है, माननीय सम्मानित अधिवक्ता संघ के लोग हैं, और जो भी प्रभुद्ध वर्ग हैं यहां के एमिनेट स्कॉलर्स हैं, विभिन्न यूनिवर्सिटीज के रजिस्टार वगैरह हैं, सभी को, सिविल डिफेंस के लोग हैं, हम इन सभी को लेकर, हम लोग जो हैं मेले को लेकर प्लान हम लोगों ने किया है, उससे उनका एक परिचर्चा उनके सामने रखते हैं इन चीजों को और उनके सुझावों को अंगिकृत करते हैं और उनकी सहमति और सहभागिता से किसी भी प्लानिंग को आगे हम लोग इंप्लीमेंट करते हैं।”