Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दिवाली की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, घाटों पर दीयों को रखने का काम शुरू हो गया है, अयोध्या में इस बार की दिवाली खास अंदाज में मनाई जा रही है क्योंकि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पहली बार दीपों का त्योहार मनाया जाएगा।
घाटों को सजाने के लिए 28 लाख से ज्यादा दीये भी लाए गए हैं, बड़ी संख्या में वॉलिंटियर शनिवार से अलग-अलग घाटों पर दीये जलाएंगे। इस बार दिवाली पर अवध यूनिवर्सिटी के 30 हजार वालंटियर एक जैसी पोशाक में नजर आएंगे।
इस बार का दीपोत्सव बेहद खास होगा जहां एक ओर राम की पैड़ी पर 25 लाख दीप जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा तो वहीं दूसरी ओर 1100 संतों-महंतों की मौजूदगी में सरयू की महाआरती भी की जाएगी।
दीपोत्सव के नोडल अधिकारी संत शरण मिश्रा ने बताया कि 28 लाख दीये पहले ही मंगाए जा चुके हैं और तीन लाख दीये और मंगा लिए जाएंगे। उनके मुताबिक जरूरी संख्या में दीये जुटाना एक चुनौती थी लेकिन इंतजाम कर लिया गया।
दीपोत्सव नोडल ऑफिसर संत शरण मिश्रा ने कहा कि “लगभग 28 लाख दीये आ गए हैं और तीन लाख के आस-पास दीये शेष बचे हैं और आज शाम तक वो दीये भी आ जाएंगे। तो दीयों की आपूर्ति सबसे बड़ा चैलेंज होता है, उस पर हमें सफलता मिली है और उसके पश्चात हमें जितनी अन्य सामग्रियां हैं, वो भी हमें अपने स्टोर में प्राप्त हो गई हैं।”