New Delhi: जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज शुरू हो रही तीन दिन की यात्रा पर दिल्ली पहुंच गए हैं। शोल्ज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसका मकसद रक्षा, व्यापार और क्लीन एनर्जी समेत कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय रणनैतिक संबंधों को बढ़ाना है।
शोल्ज ने पिछले साल दो बार भारत की यात्रा की थी, वे फरवरी में द्विपक्षीय राजकीय यात्रा के लिए और सितंबर में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आए थे।
प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर शोल्ज 25 अक्टूबर को सातवें अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) की सह-अध्यक्षता करेंगे। आईजीसी के लिए चांसलर शोल्ज के साथ उनके मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री भी होंगे।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के न्योते पर शोल्ज 24 से 26 अक्टूबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे, बयान में कहा गया कि द्विपक्षीय बातचीत क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर भी केंद्रित होगी।