Cyclone: एनडीआरएफ ने चक्रवात ‘दाना’ के मद्देनजर ओडिशा और पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में कुल 56 टीमें तैनात की हैं, चक्रवात के 24 से 25 अक्टूबर के बीच ओडिशा के तट से टकराने की आशंका है।
एनडीआरएफ के डीआइजी मोहसिन शहीदी ने कहा कि “चक्रवाती तूफान आज एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है और इसके 24 दिसंबर की रात से कल सुबह (25 अक्टूबर) के बीच टकराने की आशंका है। इसे ध्यान में रखते हुए तैयारी पूरी कर ली गई है। एनडीआरएफ की 56 टीमों की तैनाती पांच राज्यों (ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़) में की गई है। एनडीआरएफ के अलावा हमारे पास राज्य बल भी हैं। मुख्य ध्यान 10 जिलों पर होगा, जो सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि भूस्खलन से पहले लोग सुरक्षित हों।”
ओडिशा में 20 टीमें तैनात हैं, जिनमें से एक रिजर्व है, जबकि पश्चिम बंगाल की 17 टीमों में से 13 रिजर्व हैं। एनडीआरएफ के अलावा, संबंधित राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के जवानों की भी तैनाती की गई है।
एनडीआरएफ ने आंध्र प्रदेश और झारखंड में भी नौ-नौ टीमें तैनात की हैं, जबकि एक टीम छत्तीसगढ़ में तैनात की गई है। इन राज्यों में गुरुवार और शुक्रवार के बीच चक्रवात के पहुंचने के बाद भारी बारिश और बाढ़ का अनुमान लगाया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि चक्रवात के शुक्रवार तड़के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच टकराने की संभावना है।
एनडीआरएफ डीआइजी मोहसिन शहीदी ने बताया कि “चक्रवाती तूफान आज एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है और इसके 24 दिसंबर की रात से कल सुबह (25 अक्टूबर) के बीच टकराने की आशंका है। इसे ध्यान में रखते हुए तैयारी पूरी कर ली गई है। एनडीआरएफ की 56 टीमों की तैनाती पांच राज्यों (ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़) में की गई है।
एनडीआरएफ के अलावा हमारे पास राज्य बल भी हैं। मुख्य ध्यान 10 जिलों पर होगा, जो सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि भूस्खलन से पहले लोग सुरक्षित हों।”
इसके साथ ही कहा कि “हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा हो सकती है जो नुकसान पहुंचाने के लिए काफी है। ध्यान लोगों को सुरक्षित रखने पर है। फिलहाल ओडिशा में बारिश मध्यम और हल्की है, पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश हो रही है और पूरे इलाके में बादल छाए हुए हैं। इसलिए चीजें ठीक हैं, आईएमडी के संकेत के अनुसार हम राज्य के साथ पूर्ण समन्वय में तैयार हैं।”