Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने चार नवंबर को श्रीनगर में विधानसभा का सेशन बुलाया है, सेशन के संबंध में जानकारी दी गई।
जम्मू कश्मीर विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रोटेम विधानसभा अध्यक्ष मुबारक गुल ने शपथ दिलाई।
राजभवन के एक प्रवक्ता ने कहा कि ‘‘उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 की धारा 18 और 19 के तहत उन्हें दी गई शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए, सोमवार चार नवंबर को सुबह साढ़े 11 बजे श्रीनगर में केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के लिए विधानसभा का सत्र बुलाया है।’’