Bengaluru: कर्नाटक में मूसलाधार बारिश की वजह से बेंगलुरू के हेनूर बाबुसापाल्या इलाके में सात मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई।
मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम रातभर चला, इसके बाद दो लोगों को निकाल लिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक की मौत हो गई और 16 को बचा लिया गया है, इनमें से नौ अस्पताल में भर्ती हैं।
बिहार के बेगूसराय के रहने वाले मजदूर ने कहा कि हादसे के समय वे इमारत से कूद गया और अपनी जान बचा ली। हलांकि, उसके हाथ-पैर में चोटें आई हैं।
उसने बताया कि मलबे में उसका चाचा फंसा हुआ है और अब तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने मंगलवार को हादसे की जगह का दौरा किया और कहा कि इमारत गैर-कानूनी थी और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।