Maharashtra: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए, गोलीबारी में गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 स्पेशल फाइटर यूनिट के कमांडो ने प्रमुख भूमिका निभाई, पूर्वी महाराष्ट्र जिले के भामरागढ़ तालुका के जंगल में हुई ये मुठभेड़ राज्य विधानसभा चुनाव से ठीक एक महीने पहले हुई।
मामले में गढ़चिरौली एसपी के दफ्तर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 20 नवंबर के चुनावों के मद्देनजर नक्सलियों का एक ग्रुप पिछले दो दिनों से महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर जंगल में इकट्ठा हुआ था और हमले की योजना बना रहा था।
एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि जिस एरिया में नक्सलियों की मीटिंग हो रही थी, वो छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर की सीमा से सटा हुआ है।
बयान में कहा गया है कि वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में सी-60 कमांडो की 22 टीमों और सीआरपीएफ के दो दस्तों ने फॉरेस्ट एरिया में दो अलग-अलग प्वाइंट से नक्सल विरोधी ऑपरेशन चलाया।
जैसे ही पुलिस और सीआरपीएफ के जवान उस इलाके में पहुंचे, जहां नक्सली इकट्ठा थे। उन्हें नक्सलियों की अंधाधुंध गोलीबारी का सामना करना पड़ा, सुरक्षाकर्मियों ने भी फौरन जवाबी कार्रवाई की और गोलीबारी में पांच नक्सलियों को मार गिराया।