Ayodhya: अयोध्या विकास प्राधिकरण ने दीपावली के मौके पर दीया जलाने के लिए अनोखी योजना की शुरुआत की है, यह योजना उन श्रद्धालुओं के लिए है जो दिवाली के मौके पर अयोध्या नहीं पहुंच सकते, योजना के तहत वे लोग ऑनलाइन दान करके दीपोत्सव में भाग ले सकते हैं।
श्रद्धालु दिव्य अयोध्या ऐप के जरिए से ऑनलाइन दान करके आयोजन के दौरान अपनी ओर से मिट्टी के दीये जलवा सकते हैं, अथॉरिटी की इस योजना का धर्मगुरुओं ने भी स्वागत किया है।
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद पहली दिवाली के मौके पर इस बार का दीपोत्सव बहुत भव्य और आकर्षक होने वाला है। अयोध्या विकास प्राधिकरण सचिव सत्येंद्र सिंह ने कहा कि “दिव्य अयोध्या ऐप है इसके माध्यम से लोग ऑनलाइन बुकिंग करेंगे। इसमें दो पैकेज हैं 1100 रुपये का और एक 2100 रुपये का बदले में उनका दीपक यहां पर जलाया जाएगा, जिसके डिजिटल फोटोग्राफ भेजे जाएंगे और साथ ही साथ बदले में उनको यहां का प्रसाद दिया जाएगा।”
इसके साथ ही सरयू नित्य आरती के अध्यक्ष शशिकांत दास ने कहा कि “निश्चित रुप से बहुत सुंदर पहल है और क्योंकि अयोध्या उतनी विशालता को समेटे हुए है और सब लोग एक साथ आना चाहें ये संभव नहीं है, क्योंकि दीपावली पावन पर्व और उत्सव है।”