Rajasthan: राजस्थान के टोंक में देवली-उनियारा राज्य की उन सात विधानसभा सीटों में से एक है जहां 13 नवंबर को उपचुनाव होना है, इस सीट से पिछला चुनाव कांग्रेस के हरीश चंद्र मीणा ने जीता था। 2024 के आम चुनाव में हरीश चंद्र मीणा सांसद बन गए जिसकी वजह से अब उपचुनाव हो रहा है, बीजेपी ने इस सीट से 2013 में चुनाव जीत चुके राजेंद्र गुर्जर को उम्मीदवार बनाया है।
बीजेपी उम्मीदवार को भरोसा है कि 10 साल बाद देवली-उनियारा के वोटर एक बार फिर उन्हें विधानसभा भेजेंगे, हरियाणा विधानसभा चुनावों में जीत से उत्साहित बीजेपी का दावा है कि देवली उनियारा में पिछले साल मिली हार से पार्टी ने काफी कुछ सीखा है। बीजेपी को भरोसा है कि वो कांग्रेस को देवली उनियारा में जीत की हैट्रिक नहीं बनाने देगी।
बीजेपी जिला अध्यक्ष अजीत सिंह मेहता ने कहा कि “हमने 23 और 24 विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में हमने मंथन किया है और हमारी जहां पर भी कमी थी उसको हमने ठीक करने का काम किया है और हमारा शीर्ष नेतृत्व ने भी हमें दिशा-निर्देश दिए हैं और उस गाइडलाइन पर हमारा कार्यकर्ता काम कर रहा है। इस बार विधानसभा के चुनाव में कोई चूक होने वाली नहीं है। जनता तैयार है डबल इंजन की सरकार में, इस बार देवली उनियारा में कमल खिलेगा।”
बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि “कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है, बूथ-बूथ पर कार्यकर्ता उत्सुक है और भारतीय जनता पार्टी 13 तारीख का इंतजार कर रही है। पार्टी जो भी उनका प्रत्याशी आएगा उसका डटकर मुकाबला करेंगे और भारतीय जनता पार्टी की जीत निश्चित है ये भारतीय जनता पार्टी ने आज से ही देख रहे हो आप कितना उत्साह है कार्यकर्ताओं में, इसलिए कार्यकर्ता बिल्कुल तैयार बैठा है कि जिस दिन 13 को मतदान होगा अधिक से अधिक मतदान करेंगे और बीजेपी के मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता को फिर से विधानसभा में पहुंचाएंगे ऐसा मेरा मानना है।”
बता दें कि देवली उनियारा के साथ देश भर की 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव भी इसी दौरान होने हैं। इन सबके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।