Maha Kumbh: अगले साल प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुंभ की तैयारी जोरों से चल रही है, उत्तर प्रदेश राज्य रोडवेज परिवहन निगम यानी यूपीएसआरटीसी महाकुंभ में सात हजार बसें चलाएगा। इस पहल का उद्देश्य प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत देना है.
परिवहन निगम के अधिकारियों के मुताबिक सात हजार बसों के बेड़े में 200 इलेक्ट्रिक बसें शामिल भी होंगी, जरूरत पड़ने पर और भी बसों को बेड़े में शामिल किया जाएगा।
यूपीएसआरटीसी तीन फेज में बसों को महाकुंभ में लगाएगा, पहला फेज 12 जनवरी से 23 जनवरी तक चलेगा, इसके बाद दूसरा फेज 24 जनवरी से सात फरवरी तक और अंतिम फेज आठ फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा।
महाकुंभ के दौरान तकरीबन 40 करोड़ लोगों के प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है। एम. के.त्रिवेदी, रीजनल मैनेजर, प्रयागराज डिपो “कुंभ के लिए 7000 निगम की बसें संचालित होंगी। 550 शटल बसें संचालित की जाएंगी। ये पूरी व्यवस्था का मूर्त रुप दिया जा रहा है।