New Delhi: दिल्ली में रोहिणी के प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में विस्फोट के एक दिन बाद, सीआरपीएफ की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची, एनआईए समेत देश की टॉप एजेंसियों को विस्फोट का सुराग तलाशने के लिए मौके पर तैनात किया गया है।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि ये कम तीव्रता वाली आईईडी थी, जिसे बिना छर्रे या बॉल बेयरिंग के टाइमर या रिमोट से ऑपरेट किया जाता है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने पीटीआई वीडियो से कहा कि शक है कि अपराधी चेतावनी देना चाहते थे।
विस्फोट के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस की टीमों ने इलाके को घेर लिया और फोरेंसिक जानकारों ने मौके से नमूने जमा किए।
पुलिस और चश्मदीदों के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए विस्फोट की तस्वीरें में स्कूल की दीवार का एक हिस्सा, आसपास की दुकानों की खिड़कियां टूट गईं। पास में खड़ी कुछ कारों को भी नुकसान पहुंचा, धमाके की आवाज कई सौ मीटर दूर तक सुनी गई।