Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के रायपुर में वाहनों की चेकिंग के दौरान आठ करोड़ रुपए का सोना जब्त किया गया।
रायपुर के पुरानी बस्ती के सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उप-चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पुलिस शहर में चेकिंग अभियान चला रही है। इसी दौरान चेकिंग में बस से करीब 12 किलो 800 ग्राम सोना बरामद हुआ। इसकी कीमत लगभग आठ करोड़ रुपए है। इस मामले में अब जांच आयकर विभाग करेगा।
आरोपियों की पहचान लिंगराज नायक, हितेश तांडी, शुभम पात्रा के तौर पर हुई है। सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि “चुनाव होने को है आचार संहिता लगने के बाद से ही पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी चेकिंग के मद्देनजर रखते हुए एक आज सुबह बस स्टैंड में चेकिंग अभियान चलाया गया।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिस दौरान एक बस को रोकने पर तीन सवारी के बैग को चेक करने पर भारी मात्रा में सोना मिला जिसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होने पर उनको थाने पूछताछ के लिए लाया गया था। उनके पास से लगभग 12 किलो 800 ग्राम सोना जिसकी कीमत लगभग आठ करोड़ है जब्त किया गया है और आगे कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।”