Jammu-Kashmir: सांबा के युवा किसान ने मशरूम की खेती से बढ़ी आत्मनिर्भरता

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक युवा किसान ने आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाते हुए मशरूम की खेती को अपनाया है। करथोली गांव में रहने वाले पुषविंदर कहते हैं कि सरकार की मदद और कृषि विभाग के गाइडेंस से मशरूम की खेती उनके लिए बेहतर विकल्प साबित हुई है, उनके मुताबिक मशरूम उगाकर कम निवेश के साथ अच्छी आमदनी हो सकती है।

कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मशरूम की खेती साल भर की जा सकती है इसलिए किसान इसे उगाकर अपने लिए बेहतर आमदनी का रास्ता खोल सकते हैं, मशरूम की खेती में युवा किसान की कामयाबी ने जिले के दूसरे किसानों को भी इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया है।

किसान पुषविंदर सिंह ने कहा कि “हमारे पास पहले एक छोटा सा रूम था, जिसमें डिपार्टमेंट ने हमें 75 हजार रुपये सब्सिडी दी और वो हमने रूम कंप्लीट किया। एसी लगाया और एसी लगाने के बाद हमने देखा कि गर्मियों में भी ये काम कर सकते हैं कि इसको ये टेंपरेचर जैसे कि 18 से 20 डिग्री के बीच टेंपरेचर चाहिए तो वो अगर हम टेंपरेचर मेंटेन करें तो हम इसमें गर्मियों में भी काम कर सकते हैं और 12 महीने इनकम जनरेट कर सकते हैं।”

मुख्य कृषि अधिकारी मदन गोपाल सिंह ने कहा कि इस फार्म की अट्रेक्शन यही है कि हमारे पास जो एक आपने देखा कि एक क्रॉपिंग यूनिट है ऑल वेदर क्रॉपिंग यूनिट जो कंट्रोल क्रॉपिंग कंडिशन यूनिट कहते हैं तो इसमें मशरुम की कल्टीवेशन जो है अराउंड द ईयर हो रही है और ये जो यूनिट था हमने इसकोे इस साल से ही शुरू किया है और इसको पीपीई मोड पर हमने दिया है। एक यंग इंटरप्रेन्योर हैं, जिसने टेंडर से ये लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *