Bengaluru: भारत के युवा स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोक दिया है, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार पारी खेली।
सरफराज ने मैच के चौथे दिन अपना शतक पूरा किया, ये उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है, जिसकी स्क्रिप्ट उन्होंने अपने चौथे टेस्ट मैच में लिखी है। इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम तीन अर्धशतक दर्ज थे।
सरफराज खान ने काफी तेजी से बल्लेबाजी की है, उन्होंने केवल 110 गेंदों पर अपनी शतक पूरा कर लिया है। इस दौरान इस स्टार बल्लेबाज ने 12 चौके और चार छक्के जड़ दिए हैं।
बेंगलुरू टेस्ट के चौथे दिन के पहले सेशन के शुरुआती घंटे में ही सरफराज ने अपना शतक पूरा किया, तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर वो 70 रन बनाकर नाबाद रहे थे। अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 163 गेंदों पर 136 रन की बड़ी और अहम साझेदारी भी की थी।