Miss India World: फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024, मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल ने जीता खिताब

Miss India World: फेमिना मिस इंडिया 2024 के विनर का ऐलान हो चुका है, मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल फेमिना मिस इंडिया 2024 की विनर बन चुकी हैं। फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब निकिता पोरवाल को पहनाया गया है। वो अब मिस वर्ल्ड में ‘भारत’ को रिप्रेजेंट करेंगी।

मध्य प्रदेश के उज्जैन में पली-बढ़ी निकिता पोरवाल को बुधवार को सितारों से सजे इवेंट में विनर डिक्लेयर किया गया।

निकिता पोरवाल ने कहा कि “यह एहसास शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता और मैं अभी भी क्राउनिंग से पहले महसूस होने वाली घबराहट को फील कर रही हूं। अपने माता-पिता की आंखों में खुशी देखकर मैं बहुत खुश हूं, जर्नी अभी शुरू हुई है।

इसके अलावा दादरा और नगर हवेली की रेखा पांडे फर्स्ट रनरअप और गुजरात की आयुषी ढोलकिया सेकंड रनरअप रहीं। इवेंट की जूरी में बिजलानी, निकिता म्हैसलकर, अनीस बज्मी, नेहा धूपिया, बॉस्को मार्टिस और मधुर भंडारकर शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *