Bigg Boss 18: शो की कंटेस्टेंट चुम दारंग से झगड़े के बाद घर से बेघर हो सके हैं अविनाश मिश्रा

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का लेटेस्ट एपिसोड लड़ाई-झगड़े और गुस्से से भरा रहा, टेलिकास्ट होने वाले एपिसोड के प्रोमो में कंटेस्टेंट चुम दारंग के साथ तीखी बहस के बाद अविनाश मिश्रा को वोट आउट कर घर से बेघर कर दिया जाएगा।

दोनों के बीच लड़ाई तब हुई जब बिग बॉस ने घरवालों के सामने ऑप्शन रखा कि राशन विशेषाधिकारों के बदले में किन दो कंटेस्टेंट को जेल भेजा गए। इस पर अविनाश ने घरवालों से पूछा कि कितने लोग उसे जेल भेजना चाहते हैं, तो कई लोगों ने उनका सपोर्ट किया। इसके बाद ये डिस्कशन लड़ाई में बदल गया।

अविनाश और अरफीन खान आपस में भिड़ गए और अविनाश ने उन्हें चुप रहने को कहा, उन्होंने दूसरों को भी आगाह किया कि वह उनके पीठ पीछे बोलने के बजाए सीधे उन्हें बोले। इस बीच शो की कंटेस्टेंट चुम दारंग बीच में आईं और अविनाश से लड़ाई करने के बजाए दूसरों की राय सुनने की बात कही।

फिर क्या था लड़ाई देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि अविनाश और चुम दारंग के बीच कहासुनी शुरू हो गई। साथी घरवाले विवियन डीसेना और चाहत पांडे ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं रुके।

प्रोमो का एंड बिग बॉस के अनाउंसमेंट के साथ हुआ, प्रोमो के एंड में अविनाश को तुरंत घर छोड़ने के आदेश दिया गया है। अब देखना होगा कि अविनाश घर से बेघर होते हैं या नहीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *