Nayab Saini: मनोनीत मुख्यमंत्री सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे जे. पी. नड्डा और एनडीए के दिग्गज नेता

Nayab Saini: हरियाणा मनोनीत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पंचकूला में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, एनडीए के सीनियर नेता और कई केंद्रीय मंत्री चंडीगढ़ पहुंचे।

नायब सिंह सैनी पंचकूला में आयोजित समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण, महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेता चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे।

उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि “हरियाणा के लिए बहुत बड़ा दिन है, भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत बड़ा दिन है, पूरे भारत के लिए भी बहुत बड़ा दिन है। मैं इस खुशी के दिन हरियाणा की जनता को और एक-एक कार्यकर्ता को अभिनंदन करता हूं। उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से अभिनंदन करता हूं। श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बनने जा रही सरकार को अग्रिम बधाई देता हूं।”

इसके साथ ही उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का कहना है कि “मैं हरियाणा की आम जनता का बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस ढंग से हरियाणा की आम जनता, 36 बिरादरी मे आशीर्वाद दिया है। मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं आदरणीय सैनी साहब को, पूरे परिवार को, हरियाणा को बहुत-बहुत बधाईयां।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *