Haryana: हरियाणा के मनोनीत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वाल्मिकी जयंती के मौके पर शपथ ग्रहण समारोह से पहले पंचकूला में संत वाल्मिकी जी को नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “नई सरकार का गठन हरियाणा प्रदेश की जनता की अपेक्षाओं के मुताबिक होने जा रहा है, डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर के प्रदेश के विकास में काम करेगी।”
नायब सिंह सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले रहे हैं, शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के कई सीनियर नेता शामिल होंगे।
54 साल के सैनी ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। उन्हें पंचकूला में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था, पंचकूला में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
मनोनीत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि “भगवान वाल्मिकी जी की जयंती है। एक ऐसे महापुरुष जिसने सर्व समाज को एक रास्ता दिखाने का काम किया है, जिन्होंने इस समाज में फैली हुई कुरीतियों को समाप्त करने का एक संदेश देने का समाज को कार्य किया है। आज मेरा परम सौभाग्य है कि आज शपथ ग्रहण समारोह में जब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी यहां शपथ ग्रहण में आ रहे हैं। आज भगवान वाल्मिकी की जयंती है। मुझे अवसर मिला है भगवान वाल्मिकी जी की चरणों में शीश नवाने का और उन महापुरुषों से प्रेरणा लेकर के हमारा हरियाणा प्रदेश आगे बढ़े। आज मैं सभी प्रदेशवासियों को, देशवासियों को, भगवान वाल्मिकी महाराज की जयंती की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।”
इसके साथ ही कहा कि “नई सरकार का गठन हरियाणा प्रदेश की जनता के अपेक्षाओं के ऊपर ये डबल इंजन की सरकार पीएम मोदी के साथ मिलकर के हरियाणा को तीव्र गति से आगे बढ़ाने का काम हमारी सरकार करेगी। गर्व की बात है और हरियाणा के लिए भी गर्व की बात है कि आज शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए के तमाम बड़े नेता और अब पूरे देश के एनडीए के शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री वो सभी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रहे हैं और उसके बाद एनडीए के सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक भी है।”