Delhi pollution: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रहने के साथ चौथे दिन भी यही स्थिति बनी हुई है, बीते गुरुवार को सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 277 रहा।
प्रदूषण के स्तर पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली की सड़कों पर पानी का छिड़काव करते देखा गया।
अगर किसी इलाके का एक्यूआई जीरो से 50 के बीच है तो एक्यूआई ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 एक्यूआई होने पर ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’माना जाता है, अगर किसी जगह का एक्यूआई 201 से 300 के बीच हो तो उस इलाके का एक्यूआई ‘खराब’ माना जाता है. अगर एक्यूआई 301 से 400 के बीच हो तो ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर माना जाता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। वहीं ह्यूमिडिटी 91 फीसदी दर्ज की गई। शहर में आसमान साफ रहने की संभावना है और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।