Srinagar: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू के नौशेरा से पार्टी नेता सुरेंद्र चौधरी को डिप्टी सीएम चुना..
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने इलाके के लोगों को आवाज देने और मिलकर चलने के लिए ऐसा किया है।
सीएम के अलावा पांच मंत्रियों- सकीना मसूद (इटू), जावेद डार, जावेद राणा, सुरिंदर चौधरी और सतीश शर्मा ने भी पद की शपथ ली, सीएम ने कहा कि तीन वेकेंसी हैं और उन्हें धीरे-धीरे भरा जाएगा।
जम्मू कश्मीर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि “मैंने डिप्टी सीएम बनाया ताकि जम्मू को यह लगे कि उनकी उतनी हुकूमत है जितनी बाकियों की और आगे भी यही कोशिश रहेगी, मिलके चलेंगे।”