Punjab: पंजाब में आज पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी है, चुनाव के लिए सुरक्षा सख्त कर दी गई है। चुनाव अधिकारियों के मुताबिक ‘सरपंच’ और ‘पंच’ पद के लिए मतदान आज शाम 4 बजे तक बैलेट पेपर से वोट डाले जाएंगे।
उन्होंने बताया कि वोटों की गिनती वोटिंग टाइम खत्म होने के बाद मतदान केंद्र पर ही की जाएगी, राज्य में 13,000 से ज्यादा ग्राम पंचायतों के लिए हो रहे चुनाव में 19,000 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पिछले महीने विधानसभा में पारित पंजाब पंचायती राज (संशोधन) विधेयक, 2024 के परिणामस्वरूप पंचायत चुनाव बिना सिंबल के हो रहे हैं।
इन चुनावों में कुल 1.33 करोड़ वोटर हैं जिनमें 70.51 लाख पुरुष और 63.46 लाख महिला मतदाता हैं। पंजाब कांग्रेस ने नामांकन प्रक्रिया के दौरान अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए पंचायत चुनावों को तीन सप्ताह के लिए स्थगित करने की मांग की थी जिसे खारिज कर दिया गया।