Baba Siddique: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड, मुंबई से जुड़ा जालंधर का तार

Baba Siddique:  मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल चौथे आरोपित की पहचान कर ली है, उसके खिलाफ नौ जघन्य अपराध के मामले दर्ज हैं, पुलिस उसे भी गिरफ्तार करने में जुटी है।

आरोपित मोहम्मद जीशान अख्तर पंजाब के जालंधर का रहने वाला है और दो साल पहले जेल में रह चुका है। जालंधर के डीएसपी सुखपाल सिंह ने मीडिया को बताया, “मोहम्मद जीशान अख्तर के खिलाफ 2022 में एफआईआर दर्ज की गई थी। उसे जुलाई, 2022 में जालंधर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वो जून, 2024 तक जेल में था।”

उन्होंने कहा कि जीशान अपनी रिहाई के बाद जालंधर नहीं लौटा। पुलिस ने कहा कि “उसके खिलाफ कुल नौ जघन्य अपराध के मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती और स्नैचिंग शामिल हैं।” उन्होंने बताया कि हरियाणा के कैथल में भी उसके खिलाफ दो मामले दर्ज हैं, जीशान के पड़ोसियों ने दावा किया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले परिवार गांव से चला गया था।

एक पड़ोसी ने बताया कि “पुलिस यहां आई और पूछा कि क्या हमारे पास उसके पिता का टेलीफोन नंबर है, हमारे पास परिवार के सदस्यों का कोई नंबर नहीं है।” उन्होंने कहा कि जीशान की बहन और मां का निधन हो चुका है और वो अपने पिता और भाई के साथ रहता था। एक और पड़ोसी ने कहा, “मैंने यहां परिवार को नहीं देखा है, जेल से रिहा होने के बाद वह यहां नहीं आया। परिवार भी चला गया। उन्हें गए हुए शायद 10-15 दिन हो गए हैं।”

मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें प्रवीण लोनकर (28), गुरमेल सिंह (23) और धर्मराज कश्यप शामिल हैं। पांचवां आरोपित शिवकुमार गौतम भी फरार है।

जालंधर डीएसपी सुखपाल सिंह ने बताया कि “मोहम्मद जीशान अख्तर। ये सन 2022 में इस पर एफआईआर दर्ज हुई थी थाने में। 06-07-2022 को अरेस्ट किया गया था जालंधर पुलिस द्वारा और तब से लेकर 07-06-2024 तक ये जेल में ही था और वहां से जो है रिहा होने के बाद ये अपने गांव नहीं आया।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “हमें पता है कि इस के खिलाफ नौ जो हैं जघन्य अपराध के मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती और स्नैचिंग के केस रजिस्टर्ड है। ये न केवल पंजाब बल्कि इसमें कैथल हरियाणे में भी इस पर दो केस रजिस्टर्ड है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *