Politics: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर बीजेपी का पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी वैचारिक रूप से दिवालिया हो चुकी है। तरुण चुघ का ये बयान कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उस टिप्पणी के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने बीजेपी को ‘आतंकवादियों की पार्टी’ कहा था।
बता दें कि कर्नाटक के कलबुर्गी में खरगे ने कहा था कि “पीएम मोदी हमेशा कांग्रेस को अर्बन नक्सली पार्टी बताते हैं। यह उनकी आदत है। लेकिन उनकी अपनी पार्टी का क्या? बीजेपी आतंकवादियों की पार्टी है, जो लिंचिंग में शामिल है।”
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हरियाणा चुनाव में बीजेपी की जीत देश के मूड को दिखाती है और लोगों ने दिखा दिया है कि वो कांग्रेस और अर्बन नक्सलियों की साजिश का शिकार नहीं होंगे।
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि “कांग्रेस पार्टी वैचारिक रूप से मानसिक रूप से दिवालिया होने पर चुकी है। जिस पार्टी ने अपना झंडा और एजेंसी मुस्लिम लीग के कार्यालय में जमा करा दिया हो और उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसी भी योजना से मुकाबला करने का सामर्थ्य नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी जी लगातार गरीबों के हित में काम कर रहे हैं। गरीबों महिलाओं और अन्नदाताओं के लिए वचनबद्धता से स्कीम ला रहे हैं। इसलिए उसका तो कोई जवाब नहीं। प्रधानमंत्री मोदी को गाली देना और उन्हें बदनाम करना ये कांग्रेस पार्टी में फैशन बन चुका है। मैं पूछना चाहता हूं खरगे साहब, क्या संबंध था कसाब के साथ, कौन देर रात तक अदालत का दरवाजा खुलाता, खटखटारा रहा। अफजल गुरु को कौन नायक मानता है? बटला हाउस पर श्रीमति सोनिया गांधी रोतीं रही, क्योंकि उनका एक आतंकवादी मारा गया।”