Delhi pollution: दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण की वजह से एक जनवरी तक पटाखों पर रोक लगाई

Delhi pollution:  दिल्ली सरकार ने शहर में पटाखे बनाने, बेचने और उसके इस्तेमाल पर एक जनवरी तक रोक लगा दी है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने घोषणा की और दिल्लीवासियों से वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के सरकार के प्रयासों का समर्थन करने का आग्रह किया।

गोपाल राय ने कहा कि सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सोमवार यानी आज से एक जनवरी तक पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि “आज से दिल्ली के अंदर पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर एक जनवरी तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिससे की जो पटाखों की वजह से जो प्रदूषण होता है उसको कम किया जा सके। जैसे धूल के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए शक्ति की जा रही है वैसे ही अब गाड़ियों के ऊपर जो पोल्यूटिड गाड़ियां हैं उन पर भी शक्ति बर्ती जाएगी। जिससे की जो हम प्रदूषण पैदा करते हैं उसको कम कर सके।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *