Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच में हिंसा बढ़ने के बाद सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। हिंसा में घरों, शोरूम और दुकानों को आग लगा दी गई, सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है, गांव में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मामले में करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया।
बहराइच में सामुदायिक हिंसा के दौरान 22 साल के लड़के की मौत हो गई थी, उत्तर प्रदेश के बहराइच में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर जारी तनाव बढ़ गया। लोगों ने यहां घरों, शोरूमों और दुकानों में आग लगा दी गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सांप्रदायिक हिंसा के बाद 22 साल के लड़के की मौत के मामले में एक शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है, जबकि 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
दरअसल महराजगंज के मंसूर गांव में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई। दोनों गुटों के बीच पथराव और फायरिंग में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने कहा कि 25-30 लोगों को हिरासत में लिया गया है और इलाके में शांति लाने के लिए पुलिस काम कर रही है, एसपी ने कहा कि सलमान नाम के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि दोनों गुटों मे ये विवाद दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए निकाले जा रहे जुलूस के दौरान लाउडस्पीकर पर म्यूजिक बजाने के लेकर हुआ था।