Kullu Dussehra: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव भगवान रघुनाथ की भव्य रथ यात्रा के साथ शुरू हुआ, कुल्लू के इष्टदेव माने जाने वाले भगवान रघुनाथ की मूर्ति को जिले के सुल्तानपुर इलाके में मौजूद मंदिर से ढालपुर मैदान में लाया गया।
उद्घाटन समारोह में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल शामिल हुए, भगवान रघुनाथ को एक अस्थायी शिविर में ले जाकर रथ पर रखा जाएगा, जहां वे अगले सात दिनों तक रहेंगे।
उत्सव में भाग लेने के लिए देवी हिडिंबा सहित पूरे क्षेत्र से अलग-अलग देवी देवताओं की मूर्तियां भी कुल्लू पहुंच गई हैं। यात्रा को देखने के लिए ढालपुर मैदान में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का समापन 19 अक्टूबर को कुल्लू कार्निवल के साथ होगा।
हिमाचल प्रदेश राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि “भारतवर्ष में अद्भुत है कुल्लू का दशहरा। दशहरा दिल्ली में भी होता है, लेकिन उसका रूप दूसरा होता है। रावण दहन का होता है और यहां कुल्लू में प्रभु श्री राम के दर्शन का होता है या तो ये मानकर हमें चलें कि वहां दहन करके आ गये और यहां सबको दर्शन दिए, लेकिन श्री रघुनाथ जी जिस प्रकार से कुल्लू में विराजमान हैं। मैं समझता हूं कि कुल्लू के लोगों का ही नहीं पूरे हिमाचल वासियों के लिए ये सौभाग्य का विषय है कि वो यहां हैं। मैं प्रभु से ये जरूर प्रार्थना करूंगा कि हिमाचल को हमेशा सुरक्षित रखें।”
श्रद्धालुओ का कहना है कि “मेरे को तो लग रहा है कि मैं बहुत लकी हूं कि आज के दिन मैं यहां पर हूं और बहुत ही कलरफुल और वाइब्रेंट फेस्टिवल है। ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा कि इतने सारे गांव के देवता एक साथ इकट्ठा हों एक जगह पर और इतना एक ब्रदरहुड वाली फीलिंग बड़ा अच्छा लगा देखकर। मैं खास इस फेस्टिवल को देखने यहां आई हूं और लोगों मे भी मैं इतनी एनर्जी देख रही हूं कि सुबह से लोग चल रहे हैं, लोग रथ उठा रहे हैं। मेरे को लग रहा है कि बहुत ज्यादा यहां पर लोगों में उत्साह और उमंग है और वो उत्साह और उमंग ही है जो बाहर के लोगों को यहां पर लेकर आता है, जैसे मुझे यहां पर लेकर आया है।”