Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में जुलूस के दौरान दो समुदायों में टकराव हो गया, महसी के महाराजगंज इलाके में जुलूस के दौरान संगीत बजाने को लेकर हुए सांप्रदायिक टकराव में गोली लगने से 22 साल के युवक की मौत हो गई।
पथराव और गोलीबारी में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, ये घटना उस समय हुई जब जुलूस विसर्जन के लिए देवी दुर्गा की मूर्ति लेकर महाराजगंज बाजार से गुजर रहा था।
जुलूस में चल रहे रेहुआ मंसूर गांव के मूल निवासी राम गोपाल मिश्रा को गोली लग गई, उनके परिजन ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
हत्या के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया, फखरपुर कस्बे और कुछ जगहों पर भी इसी तरह के जुलूस रद्द कर दिए गए, इलाके में एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है।