Baba Siddique: एनसीपी (अजित पवार) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
निर्मल नगर थाना में मौका ए वारदात पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची और सबूत जुटाए, बाबा सिद्दीकी को निर्मल नगर में उस वक्त गोली मार दी गई थीं जब वो अपने बेटे के ऑफिस से निकलकर जा रहे थे।
गोलियां लगने से घायल बाबा सिद्दीकी को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
लीलावती अस्पताल मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. नीरज उत्तममणि ने बताया कि “बाबा सिद्दीकी का बहुत सारा खून बह गया और स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें तुरंत आईसीयू में रखा गया। आईसीयू में डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया। सभी कोशिशों के बावजूद, हम उन्हें बचा नहीं पाए थे। उन्हें 12 अक्टूबर की रात 11 बजकर 27 मिनट पर मृत घोषित कर दिया गया।”