Baba Siddique: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा पूर्व इलाके में तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने बाबा सिद्दीकी की मौत की पुष्टि अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके की है।
उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा है कि “एनसीपी नेता, पूर्व राज्य मंत्री, मेरे सहयोगी और लंबे समय तक विधानमंडल में रहे बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और दुखद है। मुझे ये जानकर सदमा लगा कि इस घटना में उनकी मौत हो गई।
इसके साथ ही लिखा कि मैंने अपना अच्छा सहकर्मी, मित्र खो दिया है। मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं बाबा सिद्दीकी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’