Piyush Goyal: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली के लाल किला में आयोजित रामलीला में हिस्सा लिया। रामलीला देखने के बाद केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि “मेरा सौभाग्य है कि दशमी और नवमी के शुभ दिन दशहरा के पूर्व संध्या पर आज मुझे रामलीला का, जो लाल किला पर आयोजन होता है, उसमें भाग लेने का सौभाग्य मिला। भारत में हिंदू धर्म संभालकर रखा जाए, जो राष्ट्र, देश की ताकते बांटने का काम कर रही हैं, उसका सबसे करारा जवाब यही है कि हम अपने बच्चों को, परिवार को, समाज को एकत्र करें, हिंदू धर्म को एकजुट करें और देश की सेवा में लगें।”
दशहरा हिंदुओं का पावन पर्व माना जाता है, जिसे विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है। इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है।
इसके साथ ही पीयूष गोयल ने कहा कि “मेरा सौभाग्य है कि दशमी और नवमी के शुभ दिन दशहरा के पूर्व संध्या पर आज मुझे रामलीला का, जो लाल किला पर आयोजन होता है, उसमें भाग लेने का सौभाग्य मिला। भारत में हिंदू धर्म संभालकर रखा जाए, जो राष्ट्र, देश की ताकते बांटने का काम कर रही हैं, उसका सबसे करारा जवाब यही है कि हम अपने बच्चों को, परिवार को, समाज को एकत्र करें, हिंदू धर्म को एकजुट करें और देश की सेवा में लगें।”