T20 Match: भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले को एकतरफा तरीके से अपने नाम करने के साथ इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
ग्वालियर के स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला जिसमें उन्होंने बांग्लादेश की टीम को पूरे 20 ओवर्स भी बल्लेबाजी करने का मौका नहीं दिया और उन्हें 19.5 ओवर्स में ही 127 रनों पर समेट दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली जिसमें अब वे उन्हें पीछे छोड़ने से सिर्फ एक कदम दूर हैं।
टीम इंडिया की तरफ से बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में खेल के हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें गेंदबाजों ने शुरू से ही ऐसी पकड़ बनाई जिससे बांग्लादेश पूरे मैच से बाहर नहीं निकल सकी। टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम ने 42वीं बार अपनी विरोधी टीम को समेटा है जिसमें वे अब संयुक्त रूप से इस मामले में पाकिस्तान के साथ पहले नंबर पर आ गए हैं।
जबकि न्यूजीलैंड ने अपने विरोधियों को 40 बार ढेर किया है। इस तरह कीवी टीम भारत और पाकिस्तान के बाद तीसरे नंबर पर है। चौथे नंबर युगांडा की टीम है, जिसने विरोधी टीमों को 35 बार ऑलआउट किया है। वेस्टइंडीज (32) पांचवें नंबर पर है।
ऐसे में टीम इंडिया यदि बांग्लादेश के खिलाफ इस टी20 सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में उन्हें किसी एक भी समेटने में फिर से कामयाब होती है तो वो पाकिस्तानी टीम को पीछे छोड़ने के साथ पहले नंबर पर काबिज हो जाएगी।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती का गेंद से कमाल देखने को मिला, जिसमें उन्होंने अपने चार ओवर्स में 31 रन देने के साथ तीन विकेट हासिल किए। वहीं इसके अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी तीन विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।