New Delhi: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के बाद राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की, इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ थी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का औपचारिक स्वागत किया।
राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात करेंगे। इस दौरान भारत की तरफ से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में समझौतें होने की उम्मीद है।
मालदीव के राष्ट्रपति गुरुवार तक भारत में रहेंगे। इस दौरान वो मुंबई और बेंगलुरू में बिजनेस मीटिंग में भी हिस्सा लेंगे।