Kolkata: पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर से रेप और उसकी हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया।
डॉक्टर कोलकाता में धर्मतला इलाके में डोरिना क्रॉसिंग पर धरना पर बैठे हैं, उन्होंने राज्य सरकार को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया।
जूनियर डॉक्टर ने कहा, ”हम कल रात ड्यूटी पर आए लेकिन कुछ नहीं खाएंगे।’ उन्होंने बताया कि फिलहाल छह जूनियर डॉक्टर अनशन पर बैठे हैं, अगर अनशन के दौरान कोई डॉक्टर बीमार पड़ा, तो इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार होगी।
जूनियर डॉक्टर ने बताया कि अभी छह लोग अनशन कर रहे हैं। अनशन पर बैठने वाले छह डॉक्टरों में कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्निग्धा हाजरा, तान्या पांजा और अनुष्टुप मुखोपाध्याय, एसएसकेएम के अर्नब मुखोपाध्याय, एन.आर.एस. मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पुलस्थ आचार्य और के.पी.सी मेडिकल कॉलेज की सायंतनी घोष हाजरा शामिल हैं।
जूनियर डॉक्टर सायंतनी घोष का कहना है कि “छह लोग फिलहाल सिंबॉलिक में बैठे हैं और बाकी सारे जितने भी हमारे जूनियर डॉक्टर्स हैं सब काम पर वापस गए हैं, क्योंकि हमारी लड़ाई पब्लिक के खिलाफ नहीं, पब्लिक के साथ है, जस्टिस के लिए है, अभया के लिए है, अभया के नए विचार के लिए है। हम यहां अभया के लिए न्याय की मांग को लेकर बैठे हैं।”