Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तेंदुए के हमले में 12 साल के लड़के की मौत हो गई, यह घटना गंगाबेहड़ गांव की है। लड़के की पहचान साजेब के रूप में हुई है।
वन विभाग के अधिकारी ने कहा, “तेंदुआ लड़के को पास के गन्ने के खेत में खींच के ले गया और बाद में वो मृत पाया गया।” उन्होंने कहा कि तेंदुआ इंदिरा पार्क में रहता है ये उसका घर है।
उन्होंने कहा, “हम पिंजरा लगाकर और टैकल लगाकर इसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हम ऐसा करने में असमर्थ हैं।” उन्होंने बताया कि गन्ने के खेत में छिपा तेंदुआ बाहर आया और साजेब को गन्ने के खेत के अंदर खींचकर ले गया। काफी खोजबीन के बाद साजेब का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ।
घटना के बाद गाववालों ने वन विभाग की लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन किया। ए. के. मल्ल, वन विभाग अधिकारी “साढ़े छह, सात बजे के आस-पास एक बच्चे को जो है तेंदुआ उठा कर खेत में ले कर चला गया था। उसकी वहीं पर डेथ हो गई है। हमारे यहां पर इंदिरा पार्क में बहुत दिन से वो रह रहा है, उसका प्राकृतिक आवास है। हम लोग इंदिरा पार्क में भी कई बार यहां रमना फार्म है वहां पर भी कई बार अभी भी वर्तमान समय में वहां पर पिंजरा लगाया है और उसको पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो पिंजरे में नहीं आया।”