Railway Minister: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्रों के आधुनिकीकरण के लिए 35 करोड़ रुपये के अनुदान की घोषणा की। नासिक में आरपीएफ के 40 वें स्थापना दिवस परेड में रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि प्रशिक्षण केंद्रों में महिलाकर्मियों के लिए सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि ‘‘तमिलनाडु में आरपीएफ के श्वान दस्ते के वास्ते क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र के लिए साढ़े पांच करोड़ रुपये का अतिरिक्त अनुदान मंजूर किया गया है जिसका मकसद विशेष प्रशिक्षण बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।” कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने 33 आरपीएफ कर्मियों को सम्मानित किया जिन्हें 2023 और 2024 के दौरान यात्रियों के जीवन को बचाने में उनके साहसिक प्रयासों और सराहनीय सेवा के लिए प्रतिष्ठित पुलिस पदक और जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया है।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि “आज मोदी जी रेलवे के विकास के लिए 15,940 करोड़ यानी करीब 16 हजार करोड़ का बजट दिया है। कहां 12 सौ करोड़ रुपये का बजट होता था, कहां 16 हजार करोड़। इतना बड़ा परिवर्तन लाए मोदी जी। क्योंकि महाराष्ट्र के प्रति जो कमिटमेंट है। महाराष्ट्र में रेलवे को डेवलप करने के लिए जो महाराष्ट्र है उसके लिए बजट चाहिए। तो अपना टारगेट है कि आगामी छह वर्षों में तीन हजार नई गाड़ियां देशभर में चलेंगी। तो उसमें नेचुरली पुणे, नासिक और महाराष्ट्र में सब क्षेत्रों में चलेगी ये नई गाड़ियां। उससे कैपेसिटी बहुत बढ़ जाएगी और जो अलग-अलग नई डिजाइन बनी है। एक तो वंदे भारत बनी है जो आपको भी मिली है।
इसके साथ ही कहा कि महाराष्ट्र में अकेले 11 वंदे भारत चल रही है, वैसी ही अब वंदे की स्लीपर बनी है, कम्पलीट हो गई है काम वो। टेस्टिंग में आ गई। वैसे ही नमो भारत रैपिड रेल बनी, जो कि रीजनल कनेक्टिविटी के लिए। अमृत भारत बनी, जोकि बहुत कम कीमत में लंबी यात्रा करा सकती है अच्छी सुविधाओं के साथ। ये जो चार ट्रेन है, ये चारों ट्रेन देश भर में बहुत बड़ी संख्या में चलाई जाएंगी। उससे हमें बहुत नई सुविधाएं मिलेंगी। महाराष्ट्र में रेलवे का जो इन्वेस्टमेंट हो रहा है वो है एक लाख चौसठ हजार करोड़। इतना बड़ा इन्वेस्टमेंट महाराष्ट्र के विकास के लिए रेलवे का हो रहा है।”