Mahindra: महिंद्रा ने छोटे इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में कदम रखा

 Mahindra: घरेलू वाहन मैन्यूफैक्चरर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने छोटे इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में उतरने की घोषणा की, कंपनी ने दो टन से कम वजन वाले सेगमेंट में इलेक्ट्रिक चार-पहिया वाहन ‘जियो’ को पेश किया है। इसकी कीमत 7.52 लाख रुपये से शुरू होती है।

महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुमन मिश्रा ने पीटीआई वीडियो से कहा कि इस सेंगमेंट में डीजल के मुकाबले में इलेक्ट्रिक उत्पाद सात साल की मियाद में ग्राहकों के लिए बढ़िया मूल्य देता है।

मिश्रा ने कहा कि “इस श्रेणी (दो टन से कम वाणिज्यिक वाहन खंड) का एक फीसदी ही अभी इलेक्ट्रिक है जबकि तिपहिया श्रेणी में ये अनुपात करीब 20 प्रतिशत है। हमारी आकांक्षा इस अनुपात को बढ़ाने की है।”

उन्होंने कहा कि पारंपरिक छोटे वाणिज्यिक वाहन खंड में कंपनी की ‘जीतो’ के साथ पहले से ही 14-15 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है। मिश्रा ने बताया कि कंपनी को इस मॉडल की करीब 12,000 इकाइयों के ऑर्डर पहले ही मिल चुके हैं। ये एक बार चार्ज करने पर 160 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी एमडी और सीईओ सुमन मिश्रा ने कहा कि “महिंद्रा जियो पहला इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहन चार पहिया वाहन है जिसे महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी आज लॉन्च कर रही है। हम इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं क्योंकि ये अहम ईसीओ बचत के साथ हमारे ग्राहकों के लिए बहुत ही शानदार कीमत पर है। ये फोर वेरिएंट में आता है और ये फुल लोड पर एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 160 किलोमीटर है और सिटी ड्राइविंग के साथ इसकी रेंज बढ़ जाती है। इसमें लिक्विड कूलिंग सेटअप के साथ फास्ट चार्जिंग है जो इसे भारत में गर्म मौसम के हालात और तापमान की स्थिति के लिए बहुत अनुकूल बनाती है। श्रेणी में सबसे सफल कीमतों में से एक के साथ, इसकी कीमत 7.5 लाख रुपये से शुरू होती है जो आज इसे इस सेगमेंट में सबसे अच्छा छोटा वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है। मुझे ये भी कहना होगा कि ये उच्च वोल्टेज तकनीक है जो वास्तव में इसे बेहद कुशल बनाती है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *