Kolkata: हजारों लाइटों और स्पेशल इफेक्ट के साथ तैयार हो रहा पंडाल

Kolkata: उत्तरी कोलकाता की संतोष मित्रा स्क्वायर दुर्गा पूजा कमिटी अमेरिका के नेवादा में फेमस स्फीयर म्यूजिक और एंटरटेनमेंट के बाद अपना पंडाल डिजाइन कर रही है।

कोलकाता में स्फीयर एक्सपीरियंस को फिर से तैयार करने के लिए हजारों रोशनी और स्पेशल इफेक्ट्स के जरिए पंडाल को बनाया जा रहा है, पूजा कमिटी के महासचिव और बीजेपी नेता सजल घोष ने कहा कि आरजी कर कांड का असर इस साल के उत्सव पर पड़ा है। नवरात्रि शुरू हो चुकी है, लेकिन पंडालों में उत्सव नौ अक्टूबर से शुरू होगा, जिसके लिए कारीगर पंडालों को तेजी से बनाने और सजाने में जुटे हैं।

संतोष मित्रा स्क्वायर जनरल सेकेट्री सजल घोष ने कहा कि “यह इस बार हम लोगों की 89 साल तक हमरी पूजा की सालगिरह होने जा रही है और इस बार जो हम लोग बना रहे हैं वो है लासवेगाज में एक एलईडी से बना हुआ एक ऑडिटोरियम है जिसका नाम है ‘स्फीयर्ड’। उसी का डुप्लिकेट ही बोल सकते हो। उसी की ही डिजाइन हम लोग यहां पर बना रहे हैं जो कोलकाता में बनेगा। इसमें हजारों डिजाइन कंटेंट ग्राफिक्स आपको देखने को मिलेगा।”

इसके साथ ही कहा कि “इस साल का माहौल कोई पूजा माहौल नहीं है। इस साल का माहौल जो है वो है प्रोटेस्ट का माहौल है। यहां जो उत्सव होगा वो प्रोटेस्ट का उत्सव होगा। यहां भी आदमी वही नारा उठाएंगे। सिर्फ यही नहीं अभी 10 आदमी इकट्ठा होते हो तो आप लोग भी बोलते हो कि भई जस्टिस चाहिए आरजी कर के लिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *