Chennai: भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने चेन्नई के मरीना बीच पर अपनी 92वीं सालगिरह के जश्न के तौर पर फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया।
आठ अक्टूबर को आईएएफ दिवस है, लेकिन एयर शो रविवार को है। इसे भारत के अब तक के सबसे भव्य शो में से एक माना जा रहा है, जिसमें मरीना बीच पर करीब 15 लाख लोगों के आने की उम्मीद है।
फुल ड्रेस रिहर्सल में आईएएफ के एलसीए, सुखोई और राफेल बेड़े के अलावा लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर प्रचंड भी शामिल थे।
2003 के बाद चेन्नई में ये पहला एयर शो है। आईएएफ के समारोह पहले केवल दिल्ली में ही होते थे, लेकिन अब इन्हें अलग-अलग शहरों में आयोजित किया जाता है।