Mirzapur: उत्तर प्रदेश के मिर्जपुर जिले में तड़के ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में दस लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। मामले में मिर्जापुर के एसपी अभिनंदन ने कहा, “एक ट्रैक्टर, जिसमें 13 लोग सवार थे, जो कि जनपद भदोही से जा रहा था और बनारस की तरफ जा रहा था। उसको पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मारी है, जो अनियंत्रित हो चुका था। तत्काल हम लोग सूचना पर मौके पर पहुंचे औऱ वहां पर जो भी बचाव का कार्य शुरू किया गया। उन 13 लोगों में से 10 की तत्काल मृत्यु हो गई औऱ जो बचे तीन लोग थे। उन्हें इलाज के लिए बीएचयू भिजवा दिया गया है।”
पुलिस ने बताया कि कछवां थाने में हादसे के मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मिर्जापुर एसपी अभिनंदन ने कहा कि “एक ट्रैक्टर, जिसमें 13 लोग सवार थे, जो कि जनपद भदोही से जा रहा था और बनारस की तरफ जा रहा था। उसको पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मारी है, जो अनियंत्रित हो चुका था। तत्काल हम लोग सूचना पर मौके पर पहुंचे औऱ वहां पर जो भी बचाव का कार्य शुरू किया गया। उन 13 लोगों में से 10 की तत्काल मृत्यु हो गई औऱ जो बचे तीन लोग थे। उन्हें इलाज के लिए बीएचयू भिजवा दिया गया है।”