Delhi: दिल्ली में ईदगाह परिसर के पास रानी झांसी की मूर्ति लगाने का काम भारी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ, डीडीए ने रानी झांसी रोड पर ईदगाह परिसर के पास पार्क में अपनी जमीन का एक बड़ा हिस्सा रानी लक्ष्मीबाई और उनके दो सेनापतियों खुदा बख्श और गुलाम गौस खान की मूर्तियां लगाने के लिए दिया है।
इस फैसले से नाखुश एक संगठन ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां उन्हें कड़ी फटकार लगाई गई, दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि महारानी लक्ष्मी बाई कोई धार्मिक व्यक्ति नहीं हैं।
कोर्ट ने सदर बाजार के शाही ईदगाह पार्क में एमसीडी की ओर से उनकी मूर्ति लगाने के विरोध पर सवाल उठाया और कहा कि वो नहीं चाहता कि ये मुद्दा “अनावश्यक रूप से विवाद का विषय” बने।