Women T20: आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में ‘क्रिकेट कम्युनिटी को टॉक्सिक कंटेंट से बचाने’ और खिलाड़ियों और फैन के लिए सुरक्षित और समावेशी ऑनलाइन माहौल बनाने के लिए एक ‘सोशल मीडिया मॉडरेशन’ टूल (कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का एक हिस्सा) शुरू किया।
महिला टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट गुरुवार को शारजाह में शुरू हो रहा है और इसका फाइनल 20 अक्टूबर को दुबई में होगा। ‘गो बबल’ के साथ मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैच ये टूल आधिकारिक और खिलाड़ियों के सोशल मीडिया चैनलों पर हेट स्पीच और हैरेसमेंट जैसे टॉक्सिक कंटेंट की निगरानी करता है। इसका मकसद मेंटल हेल्थ की रक्षा करना और पॉजिटिव माहौल को बढ़ावा देना है।
आईसीसी के डिजिटल हेड फिन ब्रैडशॉ ने कहा कि ‘‘हम आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के सभी प्रतिभागियों और फैन के लिए सकारात्मक और समावेशी माहौल को बढ़ावा देने के लिए कमिटेड हैं। ये देखकर बहुत अच्छा लगा कि इतने सारे खिलाड़ी और टीमें हमारी नई पहल को अपना रही हैं।’’