Air India: एयर इंडिया ने केबिन क्रू के लिए नई पॉलिसी पेश की

Air India: एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों के चालक दल के सदस्यों (केबिन क्रू) के लिए नई पॉलिसी पेश की है। एक सूत्र ने बताया कि इसके तहत कुछ कैटेगरी के सदस्यों को आराम के दौरान कमरे शेयर करने होंगे। संशोधित पॉलिसी एयर इंडिया एक्सप्रेस पर लागू नहीं होगी, जिसने एआईएक्स कनेक्ट को अपने साथ मिला लिया है।

सूत्र ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के केबिन क्रू के भत्ते को 75-125 डॉलर से बढ़ाकर 85-135 डॉलर किया जाएगा। डोमेस्टिक उड़ानों के केबिन क्रू के भत्ते में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर की प्रक्रिया पूरी होने के साथ दोनों संगठनों के कर्मचारियों के लिए इन पॉलिसी में तालमेल बैठाने की जरूरत है।

प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा, “इसके तहत हमने एयर इंडिया कर्मचारियों पर लागू होने वाले बदलावों के बारे में जानकारी दे दी है। संशोधित वेतन और फायदे कंपटेटिव बने रहेंगे और इंडिस्ट्री स्टैंडर्ड के मुताबिक होंगे।” सूत्र ने बताया कि संशोधित नीति के तहत, उड़ान के दौरान मैनेजर और अधिकारियों को छोड़कर केबिन क्रू के सदस्यों को आराम के दौरान कमरे शेयर करने होंगे। फ्लाइट मैनेजर और अधिकारी आमतौर पर कम से कम आठ-नौ साल के अनुभव वाले सीनियर लोग होते हैं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा में केबिन क्रू के लिए कमरा शेयर करने की व्यवस्था पहले से ही है। हालांकि, ये पहली बार होगा जब टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली घाटे में चल रही एयर इंडिया में ऐसी व्यवस्था शुरू की जाएगी। नीति में ये बदलाव एयर इंडिया एक्सप्रेस के केबिन क्रू सदस्यों के एक ग्रुप की तरफ से लेबर लॉ के तहत अपने मुद्दों के समाधान की मांग के बीच किया गया है। ये मामला केंद्रीय श्रम आयुक्त के समक्ष विचाराधीन है।

इस बीच एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन ने अप्रैल 2023 में सभी कर्मचारियों के लिए परफॉर्मेंस बेस्ड मुआवजा और मुनाफा पॉलिसी पेश की थी। एईएक्स कनेक्ट का एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय एक अक्टूबर को पूरा हो गया। वहीं विस्तारा का एयर इंडिया के साथ विलय अगले महीने पूरा हो जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *