Katra: शारदीय नवरात्रि के शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में जम्मू कश्मीर के कटरा में श्री माता वैष्णो देवी भवन में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
चुनाव संबंधी पाबंदियों के बावजूद, अधिकारी नौ दिन के इस उत्सव के दौरान आने वाले सभी श्रद्धालुओं को एक यादगार अनुभव और सुविधाएं देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, नवरात्रि के मौके पर माता के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इस बार नवरात्रि का उत्सव तीन अक्टूबर से शुरू हो रहा है।
निवासियों का कहना है कि “यात्री मेरा जहां तक मानना है कि फेस्टिवल से ज्यादा प्राथमिकता वो माता के दिव्य दर्शन को देते हैं और जो भवन पर सजावट दिव्य होती है उसको देखने के लिए यहां पर यात्री आते हैं। उम्मीद यही करते हैं कि इस बार भी यात्री बड़े अधिक संख्या में आएंगे। तीन और चार लाख के बीच यात्री आएंगे। मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन तो करेंगे ही साथ में अलौकिक सजावट मां वैष्णो देवी की होगी उसका वो दीदार करेंगे।”