Railway: इस साल त्योहारी सीजन दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने करीब छह हजार स्पेशन ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।
इन त्योहारों के दौरान कई रूट , खास तौस से बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की तरफ जाने वाले लोगों की भारी भीड़ देखी जाती है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस साल के त्योहारी सीजन के लिए अब तक कुल 5,975 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी है। पिछली साल त्यौहारी सीजन में 4,429 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं।
उन्होंने कहा, “इससे एक करोड़ से ज्यादा यात्रियों को सुविधा मिलेगी।” इस साल दुर्गा पूजा उत्सव नौ अक्टूबर से शुरू हो रहा है। वहीं, दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी, जबकि छठ पूजा सात और आठ नवंबर को होगी।
अधिकारियों के मुताबिक ज्यादा मांग होने पर स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। इसके अलावा 108 ट्रेनों में एक्स्ट्रा जनरल कोच जोड़े गए हैं और 12,500 नए कोच बनाने की मंजूरी दी गई है जिन्हें अगले एक-दो साल में अलग-अलग ट्रेनों में जोड़ा जाएगा।