Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक की 2025 के अंत तक 10,000 बिक्री और सर्विस आउटलेट बनाने की योजना

Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक ने छोटे शहरों और कस्बों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए 2025 के अंत तक 10,000 बिक्री और सर्विस आउटलेट बनाने की घोषणा की।

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन मैन्यूफैक्चरर ने कहा कि उसने एक नेटवर्क साझेदार कार्यक्रम शुरू किया है। इसका मकसद ईवी क्रांति को छोटे और मझोले शहरों में ले जाना है, जिसमें ऐसे शहरी क्षेत्र भी शामिल हैं जहां इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच अब भी कम है।

कंपनी ने बयान में कहा, इस पहल के तहत उसने समूचे भारत में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए 625 साझेदारों को अपने साथ जोड़ा है, इस साल त्योहारों से पहले कंपनी 1,000 साझेदार जोड़ने की योजना बना रही है।

ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भाविश अग्रवाल ने कहा, ‘‘ हमारा डी2सी (डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर) मॉडल सतत व्यावसायिक वृद्धि को आगे बढ़ाने में बेहद सफल रहा है। नेटवर्क साझेदार हमारे डी2सी नेटवर्क के लाभ को और बढ़ाएगा, क्योंकि इसके लिए भागीदारों से सीमित पूंजी निवेश की आवश्यकता होती है और इसे बहुत तेजी से बढ़ाया जा सकता है।’’

ओला इलेक्ट्रिक 74,999 रुपये से लेकर 1,99,999 रुपये तक की कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटर साइकिल बेचती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *