Haryana: हरियाणा पुलिस ने सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील नूंह जिले में फ्लैग मार्च किया, ताकि पांच अक्टूबर को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सुरक्षा का माहौल बनाया जा सके।
फ्लैग मार्च मेन मार्केट, गुरुग्राम अलवर हाईवे और नूह के अकबर चौक पर किया गया।
एसएचओ सतपाल ने कहा, “नूंह पुलिस हर दम सुरक्षा के लिए तैयार है। यहां 13 कंपनियां आईं हुई हैं अर्धसैनिक बलों की और लोकल पुलिस की। निर्भय होकर मतदान करें। किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।”
मुस्लिम बहुल नूह जिले में पिछले साल सांप्रदायिक दंगे हुए थे। एसएचओ सतपाल ने बताया कि “नूंह पुलिस हर दम सुरक्षा के लिए तैयार है, यहां 13 कंपनियां आईं हुई हैं अर्धसैनिक बलों की और लोकल पुलिस भी। निर्भय होकर मतदान करें। किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।”