Jammu: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, राजौरी में वोटरों ने मनाया चुनाव का जश्न

Jammu: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में वोटरों ने विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के चुनाव का जश्न मनाया, जिले के एक पोलिंग केंद्र के बाहर वोटरों को संगीत गाते और जश्न मनाते देखा गया।

सेकेंड फेज की 26 सीटों में से 15 सीटें सेंट्रल कश्मीर और 11 सीटें जम्मू की हैं, चुनाव आयोग के मुताबिक दूसरे फेज में 239 कैंडिडेट्स मैदान में हैं, इनमें 233 पुरुष और छह महिलाएं हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बड़गाम से चुनाव लड़ रहे हैं। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में बुधवार को छह जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसमें 25.78 लाख वोटर अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे।

सेकेंड फेज की 26 सीटों में से 15 सीटें सेंट्रल कश्मीर और 11 सीटें जम्मू की हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे फेज में 239 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 233 पुरुष और छह महिलाएं हैं।

वोटिंग के लिए 3502 मतदान केंद्र बनाए हैं, संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा पुख्ता की गई। प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला, जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और बीजेपी के रवींद्र रैना मैदान में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *